रांची, नवम्बर 6 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के लुपुंग स्थित स्टेडियम में आयोजित 20वें चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को हाथूखेदा सत्यारी टोली और भगत इलेक्ट्रॉनिक्स पारेपाट की टीम विजयी रही। पहले मुकाबले में सत्यारी टोली ने केपीएल पेरतोल को 2-1 से हराया। मैच का सबसे तेज गोल पहले मिनट में सत्यारी टोली के आदित्य लकड़ा ने किया। 19वें मिनट में पेरतोल के फिलिप्स ने गोल कर स्कोर बराबर किया, परंतु 44वें मिनट में आदित्य लकड़ा ने दूसरा गोल दागकर टीम को जीत दिला दी। दो गोल करने वाले आदित्य लकड़ा को मुख्य अतिथि अमर केसरी (सेवक ब्रिक्स के ऑनर) और विशिष्ट अतिथि टाइगर संदीप नायक और मुकेश नायक ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। वहीं दूसरे मैच में भगत इलेक्ट्रॉनिक्स पारेपाट ने जसपुरिया बीएड कॉलेज को 1-0 से हराया। खेल के 23वें मिनट में सं...