सीतापुर, सितम्बर 19 -- सीतापुर, संवाददाता। जिला उद्योग केंद्र में वाहन चालक की सत्यापित नियुक्ति आदेश व बकाया मानदेय भुगतान को लेकर धरना बीते कई दिनों से जारी है। धरने पर बैठे कैलाश कुमार ने गुरुवार को बताया कि 2008 में उनकी नियुक्ति जिला उद्योग केंद्र में वाहन चालक के पद पर हुई थी। सत्यापित नियुक्ति आदेश नहीं दिया गया। आरोप है कि उसके नाम से मानदेय लगातार निकाला गया, लेकिन उन्हें नहीं मिला। कैलाश ने बताया कि सत्यापित नियुक्ति आदेश व बकाया मानदेय के लिए शिकायती पत्र मुख्यमंत्री से लेकर नगर विकास राज्यमंत्री, जिलाधिकारी को दिए। इस पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद वह 20 अगस्त से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...