देवरिया, दिसम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में 3,95,926 डुप्लीकेट मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य तेजी से चल रहा है। 8 दिसंबर तक के सत्यापन के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक कुल 3 लाख 45 लाख 759 मतदाताओं का वोटर वेरीफिकेशन पूर्ण हो चुका है। 51 हजार 745 डुप्लीकेट मतदाता डीलिट किए गए हैं। जिसमें टोटल वैलिड वोटर 2 लाख 92 हजार 850 पाए गए हैं। जिसमें सत्यापन के बाद मतदाता सूची से ब्लाकवार जिन डुप्लीकेट वोटरों को डीलीट किया गया है उनमें सलेमपुर विकास खंड में 7167, भटनी में 1403, रुद्रपुर में 2269, भलुअनी 8041, देसही देवरिया में 1350, भाटपाररानी में 1029, लार 7375, रामपुर कारखाना 3211, बनकटा में 1090, तरकुलवा में 1542, गौरीबाजार में 7653, बरहज में 1498, देवरिया सद...