बरेली, जनवरी 8 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आने वाली सड़क निर्माण परियोजनाओं का टीम गठित कर सत्यापन कराया गया। जांच में चार सड़कों की स्थिति खराब मिली। उनकी स्थिति सही करने के विषय में अभी तक अधिशासी अभियंता ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है। सीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए रिपोर्ट तलब की है। 25 सितंबर को समीक्षा बैठक के दौरान कमिश्नर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आने वाली करीब 60 सड़क निर्माण परियोजनाओं का सत्यापन करने का निर्देश दिया था। उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण लखनऊ से निर्धारित इंडिकेटर के अंतर्गत जनपद स्तरीय अधिकारी और तकनीकी अधिकारी की टीम गठित कर इनका सत्यापन कराया गया। सत्यापन में 6.920 किलोमीटर लंबी अभयपुर रिठौरा रोड से बरेली बागेश्वर रोड, 5 किलोमीटर लंबे गरगईया से चुरैली मार...