सिद्धार्थ, जून 30 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। हर तीन माह में होने वाले सत्यापन के क्रम में गरीब और बेसहारा बुजुर्गों को राहत देने के लिए चालू वृद्धावस्था पेंशन के सत्यापन में 3444 पेंशनर दिवंगत मिले हैं। इसी प्रकार विधवा पेंशन में 900 और दिव्यांगजन पेंशन में 375 लाभार्थी मृतक पाए गए हैं। सत्यापन में मिली रिपोर्ट के अनुसार विभाग ने तत्काल प्रभाव से पेंशन रोक दी है। साथ ही बैंकों को पत्र भेजकर मृत्यु की तिथि के बाद भेजी गई पेंशन की निकासी पर रोक लगा दी गई है। सरकार समाज के अलग-अलग वर्गों के लिए पेंशन योजनाएं संचालित कर रही है। इसका जिम्मा भी अलग-अलग विभागों पर है लेकिन, पेंशन लाभार्थियों के लिए टेंशन बनती जा रही है। वृद्धा, विधवा हों या फिर दिव्यांग सबकी टेंशन एक जैसी ही है। विधवा (निराश्रित) पेंशन योजना के संचालन की जिम्मेदारी प्रोबेशन...