प्रयागराज, मई 12 -- प्रयागराज। वृद्धावस्था पेंशन के सत्यापन में कर्मचारियों का बड़ा खेल चल रहा है। आवेदनों की जांच के बाद अपात्र बहुत कम मिलने पर अफसरों को संदेह हुआ। जिसके बाद जांच का आदेश दिया है। इन दिनों वृद्धावस्था पेंशन का सत्यापन चल रहा है। शुक्रवार को मंडलीय समीक्षा हुई तो सभी जिलों के जिला समाज कल्याण अधिकारियों ने अपने यहां की रिपोर्ट पेश की। जिसमें फतेहपुर के कुल पेंशनर 93828 थे, इसमें से 76102 का सत्यापन हुआ। कुल अपात्र या मृतक 1008 पाए गए, जो कुल सत्यापित आवेदनों का 1.32 फीसदी था। अपात्रों की बेहद कम संख्या पर अधिकारी ने फिर से सत्यापन कराकर रिपोर्ट देने के आदेश दिए। इसी प्रकार से प्रतापगढ़ में एक लाख 52 हजर 860 कुल पेंशनर्स में एक लाख 27 हजार 256 का सत्यापन हुआ, इसमें 5076 यानी कुल सत्यापित का 3.99 फीसदी अपात्र पाए गए हैं। प...