बिहारशरीफ, जून 25 -- सत्यापन में नहीं दी जानकारी, तो कट सकता है वोटर लिस्ट से नाम 26 जुलाई तक घर-घर आएंगे बीएलओ, मांगेंगे नया कलर फोटो और जन्म प्रमाण पत्र प्रशासन ने अब तक जनता के लिए नहीं जारी किए स्पष्ट दिशानिर्देश 22 साल बाद शुरू हुआ मतदाता सत्यापन मीडिया भी निर्वाचन शाखा की तैयारी से अनभिज्ञ बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। 22 साल के लंबे अंतराल के बाद, भारत निर्वाचन आयोग ने एक बार फिर मतदाता सूची का राष्ट्रव्यापी गहन सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। 25 जून से 26 जुलाई तक चलने वाले इस महा-अभियान के तहत बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) हर घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। यह प्रक्रिया इतनी महत्वपूर्ण है कि इस दौरान पूरी जानकारी और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर मतदाता सूची से नाम काटा जा सकता है। क्या करना होगा मतदाताओं को: उपनिर्वाची पदाधिकारी ...