बिजनौर, जुलाई 8 -- पुलिस सत्यापन के दौरान होमगार्ड्स विभाग में बड़ा खुलासा हुआ है। जिले के 23 होमगार्ड्स के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। बिजनौर कंपनी कमांडर पर 2023 में एक महिला ने मारपीट और दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें कंपनी कमांडर जेल गया था। गाज गिरने के डर से कंपनी कमांडर ने अपना इस्तीफा विभाग को भेज दिया है। अप्रैल 25 में डीजी होमगार्डस ने जिला कमांडेंट को होमगार्डस का पुलिस सत्यापन कराने के निर्देश दिए थे। जिला होमगार्ड्स कमांडेंट ने जनपद की 18 कंपनी में तैनात 1176 होमगार्ड्स का पुलिस सत्यापन के लिए एसपी कार्यालय को लिख दिया था। पुलिस विभाग 1176 में 526 का सत्यापन किया है। जिसमें बिजनौर कंपनी कमांडर शहजाद आलम निवासी चाहशीरी-बी 24 पर वर्ष 2023 में शहर कोतवाली में एक महिला ने मारपीट करने, जान से मारने का प्रयास करन...