उन्नाव, अप्रैल 13 -- उन्नाव। गेहूं खरीद में तेजी लाने और किसानों को ज्यादा लाभ देने के उद्देश्य से सौ क्विंटल से ऊपर के पंजीकरण को सत्यापनमुक्त कर दिया गया है। इसको लेकर जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने केंद्रों में खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए। जिले में 17 मार्च से गेहूं खरीद शुरू हुई थी। इसके लिए 92 केंद्र खोले गए हैं। हालांकि अभी तक 6072 क्विंटल की ही खरीद हो सकी है। पंजीकरण के समय उपज बिक्री की मात्रा दर्ज होने और सौ क्विंटल से अधिक होने पर उसका एडीएम, एसडीएम व तहसीलदार से सत्यापन के चलते खरीद तेजी नहीं पकड़ पा रही है। इसको लेकर शासन ने सत्यापन नियमों में छूट दे दी है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्याम मिश्रा ने बताया कि 15 मई तक (उससे पहले के जारी आदेश) उपज सत्यापन नहीं होगा। इससे किसानों को काफी फायदा होगा। सत्यापन न होने से किसान सीधे अपनी उ...