श्रीनगर, नवम्बर 20 -- कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने गुरुवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 11 मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर पुलिस ने 1 लाख 10 हजार रूपये के चालान किये। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के दिशा-निर्देशन में पुलिस प्रशासन ने गुरूवार को नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सत्यापन की कार्यवाही की। बताया कि श्रीनगर क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, मजदूरों के सत्यापन के लिए 2 टीमें गठित कर कार्यवाही की गयी। बताया कि पुलिस ने अपर रोड़, हनुमान मन्दिर, टम्टा मोहल्ला, अलकनन्दा विहार, एजेन्सी मोहल्ला, गुरुद्वारा रोड़ में सत्यापन अभियान चलाते हुए 135 किरायादारो, मजदूरों का भौतिक सत्यापन किया। बताया कि 11 मकान मा...