चम्पावत, फरवरी 3 -- लोहाघाट। पुलिस ने किराएदार का सत्यापन न करने पर भवन स्वामी का दस हजार रुपये का चालान किया है। इसके अलावा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 17 वाहन स्वामियों के भी चालान काटे। लोहाघाट के थानाध्यक्ष्ज्ञ अशोक कुमार ने बताया कि डिग्री कॉलेज मार्ग में एक भवन स्वामी का दस हजार रुपये का चालान किया है। इसके साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने पर 17 वाहन चालकों का चालान कर दस हजार रुपये का संयोजन शुल्क वसूला है। थाना निरीक्षक ने बताया कि मोबाइल पर बात करते और लापरवाही से वाहन चलाने पर दुपहिया वाहन को सीज और चालक का चालान किया है। थाना निरीक्षक ने कहा कि नियमों का उल्लंधन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...