अल्मोड़ा, जुलाई 6 -- पुलिस का जगह-जगह सत्यापन अभियान जारी है। इसके तहत देघाट एसओ दिनेश नाथ महंत ने थाना क्षेत्र में घरों में जाकर किराएदारों और मजदूरों के सत्यापन जांचे। इस दौरान 40 किराएदार और मजदूर बिना सत्यापन के रहते पकड़े गए। इनमें से चार बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। एसओ ने लोगों से शत प्रतिशत सत्यापन कराने की अपील की। अन्यथा विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...