मोतिहारी, नवम्बर 6 -- मोतिहारी, निसं। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 55 लाइसेंसधारियों के हथियार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही हथियार जब्त करने का निर्देश भी दिया गया है। इसकी जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि जिलान्तर्गत हथियार के लाइसेंस का सत्यापन नहीं करानेवाले सभी 55 लाइसेंसधारियों के लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया शुरू की गई। थानाध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने डीएम को निलंबन के लिए अनुशंसा भेजा था। डीएम ने चुनाव को देखते हुए तत्काल लाइसेंस को निलंबित करते हुए हथियार जब्त करने का आदेश दिया है। एसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में कुल 94 प्रतिशत हथियार जमा कराए गए हैं। जबकि पांच प्रतिशत को स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा एक्जेम्प्ट किया गया है। शेष हथियारों के निलंबन और जब्त...