रिषिकेष, मार्च 9 -- मुनिकीरेती में बाहरी लोगों के सत्यापन की जांच को पुलिस ने रविवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना 42 घरों में किरायेदार बिना सत्यापन के रहते मिले। नियम के उल्लंघन पर पुलिस टीम ने प्रत्येक मकान मालिक का 10-10 हजार रुपये का चालान किया। थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान के मुताबिक सत्यापन अभियान के लिए उपनिरीक्षकों की अगुवाई में चार टीमों का गठन किया गया। रविवार सुबह छह बजे से पुलिस ने सत्यापन जांच को अभियान चलाया, जिसमें टीम ने कैलासगेट, दयानंद आश्रम क्षेत्र और शीशमझाड़ी में लोगों के घरों में किरायेदारों के सत्यापन को चेक किया, जिसमें पुलिस टीम को 42 घरो में किरायेदार बगैर सत्यापन के रहते मिले। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी पर चार लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अभियान में लोगों को सत्यापन कराने को लेकर जागरूक भी...