एटा, जून 13 -- सत्यापन करने गए सिपाही और पीआरडी जवान को जान से मारने की धमकी दी। गाली-गलौज करते हुए डंडा छींनकर मारने का प्रयास किया। भीड़ बढ़ती देखत दोनों चले आए और थाना आकर आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी पर जसरथपुर पुलिस गांव में पहुंची और दविश दी तो आरोपी भाग गया। थाना जसरथपुर में तैनात सिपाही अजीत कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गुरूवार को पीआरडी जवान मुकुट सिंह के साथ कोबरा मोबाइल ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी के दौरान जोन आगरा पुलिस एप में लंबित सत्यापनों की जांच कर रहे हैं। जांच करते हुए गांव नगला परम में पहुंचे। आरोपी रामेश्वर पुत्र रविन्द्र को तलाश करते हुए उसके घर पहुंच गए। बताया कि आरोपी का भाई रामू पुत्र रविन्द निवासी नगला परम थाना जसरथपुर मिला और पीड़ित का कॉलर पकड़कर गाली-गलौज करने लगे। धमकी देते हुए बोला कि...