मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हथियार सत्यापन का कार्य जिले के विभिन्न थानों में जारी है। लेकिन, लाइसेंस धारक इनके सत्यापन के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। जिले में 3407 लाइसेंस धारकों में से 1679 के हथियारों का सत्यापन नहीं हो सका है। इसके सत्यापन के लिए जिला प्रशासन ने 25 जुलाई से नौ अगस्त तक का समय निर्धारित किया है। छह दिन में 150 हथियार धारकों ने ही सत्यापन कराया है। इसको लेकर जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। सत्यापन नहीं कराने वालों का लाइसेंस नौ अगस्त के बाद सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसके बाद हथियार धारकों के घर पर पुलिस पहुंचेगी। हथियार मिलने पर उसे जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। विधानसभा चुनाव में शांति और सुरक्षा के मद्देनजर हथियारों का सत्यापन प्रशासनिक स्तर पर ...