रांची, जून 15 -- रांची। विशेष संवाददाता राज्य के वकीलों को सत्यापन कराने का दस दिन का समय दिया गया है। जिन वकीलों ने अभी तक सत्यापन नहीं कराया है, वे दो हजार रुपये फाइन के साथ सत्यापन करा सकते हैं। वकीलों को सत्यापन का अंतिम मौका दिया गया है, इसके बाद और समय नहीं दिया जाएगा। झारखंड बार कौंसिल की रविवार को हुई वर्चुअल मीटिंग में दस दिनों का समय देने का निर्णय लिया गया। झारखंड बार कौंसिल ने सभी वकीलों को प्रमाणपत्रों और नियमित प्रैक्टिस का सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। राज्य के 7946 वकीलों ने सत्यापन का फॉर्म ही नहीं लिया है। राज्य में करीब 40 हजार वकील बार कौंसिल से निबंधित हैं। झारखंड बार कौंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जिन वकीलों ने सत्यापन नहीं कराया है, उनसे 2000 रुपये का फाइन बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने निर्धारित कि...