महाराजगंज, मई 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे पूरा होने के बाद अब इसके सत्यापन की तैयारी चल रही है। सत्यापन के बाद ही आवास योजना का लाभ मिलेगा। इसमें जिला स्तरीय व ब्लाक स्तरीय अधिकारी घर-घर जाकर पात्रता की जांच करेंगे। जांच में जो पात्र मिलेंगे, उनकी फाइनल सूची तैयार की जाएगी। इन पात्रों को ही आवास का निर्माण कराने के लिए धनराशि दी जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2024 के तहत सर्वे का कार्य जनवरी से चल रहा था। इसमें सरकारी सर्वेयरों के अलावा लाभार्थियों द्वारा भी खुद सर्वे का आप्शन दिया गया था। सर्वे की अंतिम तिथि 15 मई थी। 15 मई तक कुल 93821 परिवारों के आवास का सर्वे हुआ। सर्वे पूरा होने के बाद रेंडम तौर पर सर्वे का सत्यापन किया जाएगा। इसमें जिला स्तरीय अधिकारी कुल आवासों ...