लखीमपुरखीरी, अप्रैल 10 -- जिले के 69619 बुजुर्ग लाभार्थियों को मार्च महीने में पेंशन की किस्त भेजी गई है। एक हजार रुपए मिलने वाली पेंशन तीन महीने की एक साथ मिलती है। अप्रैल महीने से वार्षिक सत्यापन कराया जाता है। सत्यापन के बाद पात्र लाभार्थियों को पेंशन की किस्त भेजी जाती है। यही हाल निराश्रित महिला पेंशन योजना का है। समाजकल्याण विभाग से जिले के 69619 बुजुर्गों को मार्च महीने में पेंशन की किस्त उनके बैंक खातों में भेजी गई है। अब नए वित्तीय वर्ष में अप्रैल, मई व जून महीने की किस्त जून के अन्तिम सप्ताह या जुलाई में पेंशन की किस्त मिलेगी। इससे पहले लाभार्थियों का वार्षिक सत्यापन कराया जाता है। सत्यापन ग्राम पंचायतों में ब्लॉक से कराया जाएगा। वहीं शहरी क्षेत्र में एसडीएम स्तर से सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन रिपोर्ट आने के बाद ही पात्र लाभार्...