देवरिया, फरवरी 16 -- देवरिया। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने में जुटा हुआ है। जिले की 103 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त होने की ओर है। जिला पंचायती राज विभाग द्वारा इन ग्राम पंचायतों में सर्वे कर सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद इनको टीबी मुक्त घोषित कर दिया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि जिले में कुल 1121 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से 4 ग्राम पंचायत पहले ही टीबी मुक्त घोषित हो चुकी हैं। अब 103 ग्राम पंचायतों ने इस दिशा में अपने कदम बढ़ा दिया हैं। इन ग्राम पंचायतों में एक हजार की आबादी पर तीस जांच के हिसाब से सैंपल लिए गए। इन ग्राम पंचायतों में एक भी मरीज नहीं मिले, पहले से संक्रमित मरीजों का इलाज पूरा हो जाने, मरीजों के लिए पुष्टाहार की धनराशि को खाते में भेजने आदि मानकों...