मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- मुरादाबाद। पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूरा हो गया है। इसमें मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद डुप्लीकेट वोटरों का भी सत्यापन किया गया। मुरादाबाद जनपद में कुल मिला कर सभी आठ ब्लाकों में इस दौरान 72555 मतदाता डुप्लीकेट मिले। इन सभी मतदाताओं के वोट काटे गए। डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटा दिए गए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतदाता सूची को दुरुस्त करने का काम पूरा कर लिया गया है। 14.91 लाख मतदाता मुरादाबाद पंचायत चुनाव की सूची में हैं। उधर ग्राम पंचायतों में चुनाव की तैयारियां तेज होने लगी हैं। मतदाता सूची आने के बाद उसका अवलोकन किया जाने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...