घाटशिला, दिसम्बर 25 -- घाटशिला, संवाददाता। सत्यापन के पेच से राज्य सरकार की ओर से धान अधिप्राप्ति केन्द्र से किसानों के धान बेचने के बाद ऑन स्पॉट द स्पॉट राशि मुहैय्या कराने या फिर 48 घंटे के अंदर भुगतान करने का दावा फेल होता नजर आ रहा है। यहां तक कि किसानों के धान बेचने के पांच दिन बाद अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। लैंपस की अधिकारी की मानें तो किसानों द्वारा बेचे गये धान के एवज में भुगतान में तीन-चार दिन का और समय लग सकता है। अधिकारी की मानें तो केन्द्र में बेचे गये धान का सत्यापन जनसेवक को करना है, लेकिन जनसेवक द्वारा सत्यापन नहीं किये जाने के कारण किसानों को भुगतान में देरी हो रही है। जानकारी के अनुसार, घाटशिला लैंपस को ही लें तो इस लैंपस में धान अधि प्राप्ति केन्द्र का उद्घाटन विधायक ने 16 दिसंबर को ही हुआ था। लेकिन धान की खरीदारी 20...