बागपत, अक्टूबर 18 -- निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जिले मं 170 विद्यालयों में बच्चों पढ़ाई कर रहे है। विद्यालयों में बच्चों की फीस और अन्य खर्च सूबे की सरकार वहन कर रही है। शासन के आदेश पर जिले में पढ़ने वाले बच्चों का सत्यापन किया गया। अब जल्द ही विद्यार्थियों को शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान होगा। अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को आरटीई योजना के तहत प्राईवेट विद्यालयों में पढ़ाई कराई जा रही है। जिलेभर के 170 प्राइवेट विद्यालयों में 1242 विद्यार्थियों की कक्षा एक से आठवीं तक पढ़ाई चल रही है। शासन से आदेश हुआ कि प्रशासनिक अधिकारियों को विद्यालयों में भेजकर बच्चों का सत्यापन कराया जाए कि पढ़ाई कर रहे है या नहीं है। आदेश के बाद डीएम अस्मिता लाल ने जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्प संख्यक अधिकारी, जिला पशु चिकित्...