देहरादून, अक्टूबर 16 -- जिलाधिकारी सचविन बंसल ने जिले में फर्जी राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड के सत्यापन अभियान में गति धीमी होने पर नाराजगी जताई। जांच में 3600 राशन व 10,000 फर्जी आयुष्मान कार्ड निरस्त किए गए हैं। डीएम ने 30 अक्टूबर तक 60 प्रतिशत सत्यापन कार्य पूर्ण न होने पर वेतन रोकने करने और प्रतिकूल प्रविष्ट देने की चेतावनी जारी की है। गुरुवार को जिले में राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड सत्यापन कार्यों को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी एवं सीएमओ को राशन एवं आयुष्मान कार्डों का शत प्रतिशत सत्यापन कार्य तत्काल पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिए।डीएम ने कहा कि अपात्र लाभार्थियों को हटाते हुए पात्र लाभार्थियों को जल्द से जल्द राशन एवं आयुष्मान कार्ड जारी किए जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीएमओ से अपात्र ...