प्रयागराज, मई 2 -- प्रयागराज। पारिवारिक पेंशन योजना के लिए दुखियारियों के भटकने का बड़ा कारण प्रशासनिक अनदेखी है। काम करने में लापरवाही की आदत की वजह से ही इन्हें दर-ब-दर भटकना पड़ता है। जिले में जिन 1568 महिलाओं की पारिवारिक पेंशन रुकी है, वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने में आवेदन नहीं, बल्कि अधिकांश ने 2023 में ही आवेदन कर दिया था। लेकिन इनके दस्तावेजों के सत्यापन में बहुत अधिक वक्त लगता है। यही कारण है कि विभाग इन्हें टालता रहता है और साल-दर-साल महिलाओं की समस्या बढ़ती जाती है। फूलपुर तहसील की बिंदो देवी ने बताया कि उनके पति की मौत दिसंबर 2022 में हुई थी। पति की मौत के एक वर्ष के भीतर परिवारिक पेंशन योजना के लिए आवेदन करना होता है, इस बीच उन्होंने सभी दस्तावेज तैयार कराए, लेकिन पेंशन आज तक नहीं आई। पहले कागज न आने की बात कही गई। फिर फाइल क...