रुडकी, मई 11 -- पुलिस ने आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। जिसमें 240 बाहरी लोगों का सत्यापन करने के साथ ही 45 भवन स्वामियों के चालान भी काटे गए। पुलिस ने कई टीम गठित कर क्षेत्र के सिसौना, रायपुर,चांद कॉलोनी आदि जगहों पर सत्यापन अभियान चलाया। साथ ही क्षेत्र में रह रहें चार संदिग्ध लोगों के खिलाफ भी चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने मामले की पुष्टि कर कहा कि सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...