हरिद्वार, अक्टूबर 5 -- थाना बहादराबाद पुलिस ने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन के लिए विशेष अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य बिना सत्यापन के रह रहे बाहरी प्रदेशों से आए फेरीवालों, किरायेदारों और मजदूरों की पहचान करना था। पुलिस ने चौकी कस्बा बहादराबाद और चौकी शांतरशाह के अंतर्गत अलग-अलग टीमें गठित कर सत्यापन कार्य किया।अभियान के दौरान पुलिस ने करीब 40 व्यक्तियों का मौके पर सत्यापन किया, जिनमें मकान मालिकों, फल फेरीवालों और गुड़ चर्खी मजदूरों शामिल थे। बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि सत्यापन में अनियमितता पाए जाने पर चार गुड़ चर्खी स्वामियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। प्रत्येक के खिलाफ 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कोर्ट चालान के रूप में जुर्माना वसूला गया। इन चालानों की रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित ...