जौनपुर, जनवरी 12 -- जौनपुर, संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को जिलेभर में मतदाता सूची के विशेष वाचन और सत्यापन अभियान के तहत बूथों पर गतिविधियां हुईं। कई स्थानों पर बीएलओ और सुपरवाइजरों ने सक्रियता दिखाते हुए मतदाताओं के नाम पढ़कर सुनाए और फार्म-6 भरवाए। वहीं कुछ केंद्रों पर यह अभियान मात्र औपचारिकता बनकर रह गया। कहीं बीएलओ अनुपस्थित मिले तो कहीं उनके स्थान पर अनधिकृत लोग बैठे नजर आए। प्रशासनिक अधिकारियों ने अभियान का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दि.या। हिसं सुइथाकला के अनुसार जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने विधानसभा शाहगंज के विकासखंड सुइथाकला में प्राथमिक विद्यालय सुइथाकला द्वितीय स्थित बूथ संख्या 48, 49 और 50 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सूची से गायब मतदाताओं को फार्म-6 के माध्यम से जोड़ने के निर्देश दिए। निरीक्षण...