देवरिया, नवम्बर 15 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील बार एसोसिएशन रुद्रपुर का शुक्रवार को चुनाव कराया गया। जिसमें सत्यानन्द अध्यक्ष और रामेश्वर व पंकज उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। जबकि अन्य पदों के लिए निर्विरोध चुनाव हुआ। जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए एक मत अवैध मिला। शुक्रवार को सुबह दस बजे एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन ओपी मणि त्रिपाठी की देखरेख में सुबह दस बजे से दो बजे तक चुनाव कराया गया। जबकि 2.30 बजे से सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में मतगणना शुरू हुआ। कुल 68 मतदाताओं में 65 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। जिसमें अध्यक्ष पद के सत्यानन्द पाण्डेय को 40 एवं उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी आनन्द कुमार सिंह 25 मत मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सबसे कांटे का मुकाबला हुआ। रामेश्वर मणि त्रिपाठी 33 मत पाकर विजई घोषित किए गए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्...