मोतिहारी, जून 21 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सत्यानन्द योग एवं आयुर्वेद अनुसंधान केंद्र - $ के तत्वावधान में हरित योग कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम सत्र में "एक पेड़ मां के नाम" विषय पर औषधीय पाैधरो पण,द्वितीय सत्र में योग व पर्यावरण शिक्षा विषय पर व्याख्यान तथा तृतीय सत्र में कार्यस्थल पर योग अवकाश अभ्यासक्रम, प्राणायाम एवं ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप महापौर डा० लालबाबू प्रसाद ने भाग लिया। प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि, संस्थान के प्राध्यापक, शिक्षेत्तर कर्मचारी तथा अन्य सदस्यों ने लगभग डेढ़ सौ औषधीय पौधें लगाए। द्वितीय सत्र में आमंत्रित मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को मंचासीन किया गया। तत्पश्चात् भगवान धन्वंतरि के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलि...