मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में आंदोलन को लेकर कर्मचारी सतर्क हैं। 10 वें दिन ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी संग सदस्य साइकिल से क्षेत्र में पहुंचेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार सागर, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से दिये गए सीयूजी नंबर का प्रयोग बंद कर दिया गया है। संगठन के विकास चतुर्वेदी, प्रदीप राठी, मुनेंद्र सिंह, आमोद चौहान, कविता चौधरी, सुशील यादव, नीता यादव और प्रेम प्रकाश आंदोलन को असरदार बनाने में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...