सुल्तानपुर, मई 14 -- सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने वेतन भुगतान में भेदभाव, संविदा कर्मियों की छंटनी करने व अन्य समस्याओं को लेकर 15 मई को लखनऊ शक्तिभवन पर सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है। जिसमें सुलतानपुर के समस्त संविदा कर्मी सत्याग्रह आंदोलन में शामिल होगे। संघ के जिलाध्यक्ष आनंद अग्रहरि ने इसकी सूचना अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन के माध्यम से दी है। सत्याग्रह के बाद समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर 16 मई से सभी उपकेन्द्रों पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। जिला महामंत्री अजय कुमार चौरसिया ने सभी संविदा कर्मियों से सत्याग्रह में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...