बोकारो, दिसम्बर 24 -- बेरमो, प्रतिनिधि। लालबांध-नैनाटांड़ सड़क का निर्माण कार्य अविलंब शुरू करने के लिए बेरमो एसडीओ द्वारा हस्तक्षेप किए जाने के बाद 23 दिसंबर को तेनु गोमिया रोड पर होने वाला सत्याग्रह टल गया। उल्लेखनीय है कि एसडीओ ने ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारी और सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद से बात किया। विभागीय अधिकारियों ने अविलंब निर्माण कार्य शुरू करने का भरोसा दिया। ज्ञातव्य है कि लालबांध नैनाटांड़ सड़क काफी चालू रास्ता है किंतु दशकों से जर्जर स्थिति है जिससे दुर्घटना भी होती रहती है। वहीं इससे पहले सत्याग्रह के लिए जुटे व्यक्तियों को संबोधित करते हुए महमूद ने कहा कि पूरे इलाके में सड़क बन रही है, अन्य निर्माण कार्य हो रहे हैं किंतु लालबांध नैनाटांड़ की करीब 3 किमी लंबी सड़क छोटे-बड़े गड्ढों और उ...