बरेली, सितम्बर 13 -- रक्सौल से आनंदविहार जाने वाली (15273) सत्याग्रह एक्सप्रेस में गुरुवार की देर रात कैंसर पीड़ित 42 वर्षीय यात्री लव कुमार की मौत हो गई। परिवार उनको दिल्ली इलाज के लिए ले जा रहा था। रक्सौल आश्रम रोड निवासी लव कुमार शाहजहांपुर के पास पहुंचे, तभी उनकी हालत बिगड़ गई। सुबह करीब चार बजे ट्रेन के बरेली आने पर मेडिकल टीम ने चेकअप किया तो उनकी मौत हो चुकी थी। जीआरपी ने शव को कोच से उतरवाया। इसके बाद परिवार ने लिखित में दिया, वह पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते हैं। जीआरपी ने एंबुलेंस की व्यवस्था कराकर शव को रक्सौल भिजवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...