महाराजगंज, सितम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली रेलवे स्टेशन पर आनंद बिहार जा रही 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकते ही एक युवक उसकी बोगी पर चढ़ गया। युवक को बोगी पर चढ़ा देखकर रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। स्टेशन मास्टर ने उसे समझा-बुझाकर नीचे उतरवाया जिसे आरपीएफ जवानों ने हिरासत में ले लिया। सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन घुघली रेलवे स्टेशन पर पहुंची और प्लेटफार्म पर खड़ी हो गई। कुछ यात्री ट्रेन से उतरने लगे तो कुछ चढ़ने लगे। इसी दौरान लोगों की नजर ट्रेन की बोगी पर चढ़े युवक पर पड़ी। लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर स्टेशन मास्टर मनोज कुमार पांडेय मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तत्परता दिखाई और युवक को समझा-बुझाकर बोगी से नीचे उतारा और उसकी जान बचाई। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। लोगों की पूछताछ में उसने अपना नाम...