मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- प्रदेश व्यापी सत्याग्रह के दूसरे दिन मंगलवार को ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में काली पट्टी बांधकर ड्यूटी की। कर्मचारी अपने निवास से फिल्ड में निकल गए। किसी ने गांव की गोशाला का इंतजाम देखा और किसी ने बुधवार से शुरू हो रहे ऑडिट की तैयारियों को पूरा किया। ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार सागर और अधिकारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि चार दिसंबर तक इसी तरह से संगठन के सदस्य काम करेंगे। इसके बाद सत्याग्रह का रूप बदल जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार सागर ने बताया कि संगठन ने सत्याग्रह का कार्यक्रम पहले से तय कर दिया है। हम सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं। सुबह के 10 से शाम के पांच बजे तक कर्मचारी क्षेत्र में कार्य करते रहे। फिल्ड कर्मचारी को क...