संभल, मार्च 3 -- शहर की शाही जामा मस्जिद के सामने बनी सत्यव्रत पुलिस चौकी में सुरक्षा के इंतजाम और मजबूत किए जा रहे हैं। हिंसा के बाद प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी के तहत अब चौकी में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने की तैयारी की जा रही है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में पुलिस तत्काल जनता से संवाद कर सकेगी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। सत्यव्रत पुलिस चौकी पहले ही संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है। इसलिए यहां सुरक्षा को लेकर विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। अब पीए सिस्टम लगाने का काम शुरू होने वाला है, जिससे पुलिस किसी भी स्थिति में तुरंत अनाउंसमेंट कर सकेगी। इस सिस्टम से पुलिस सीधे जनता को निर्देश दे सकेगी और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी। हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर कोई भ...