संभल, जनवरी 28 -- शाही जामा मस्जिद के सामने बनाई जा रही सत्यव्रत पुलिस चौकी की तीसरी मंजिल पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। हिंसा के बाद संवेदनशील क्षेत्र में जामा मस्जिद के सामने सत्यव्रत पुलिस चौकी स्थापित की गई है। पुलिस चौकी को तीन मंजिल बनाया जाएगा। मस्जिद क्षेत्र में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और चौकी की तीसरी मंजिल पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। जिससे पुलिसकर्मी सुरक्षित तरीके से पूरे क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर नजर रख सकें और किसी प्रकार की अनहोनी होने पर समय रहते नियंत्रण पा सकें। एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि पुलिस चौकी का निर्माण पूरा कराकर जल्द शुभारंभ किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...