बुलंदशहर, अप्रैल 10 -- ककोड़ थाना पुलिस ने करीब एक सप्ताह पहले गांव धनौरा में हुए सत्यवीर हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक के दोनों पुत्रों को गिरफ्तार किया है। पिता की हरकतों से परेशान दोनों पुत्रों ने जमीन बेचने की आशंका के चलते हत्या को अंजाम दिया। बड़े पुत्र ने नशीला पदार्थ देकर पिता को बेहोश कर दिया और फिर छोटे भाई के साथ गला दबाकर हत्या कर शव को मंदिर के समीप खाली प्लॉट में फेंक दिया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दुपट्टा, बाइक और एक फोन बरामद किया गया है। गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 2 अप्रैल को ककोड़ के गांव धनौरा में मंदिर के पास रजवाहे के किनारे खाली प्लॉट में सत्यवीर पुत्र हरप्रसाद का शव बरामद हुआ था। मृतक के पुत्र इंद्रजीत ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। स्वाट टी...