एटा, अगस्त 4 -- सत्यवीर की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच शुरू हो गई। थाना निधौली कलां पुलिस को नोटिस जारी किए गए हैं। संबंधित पुलिस कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा मृतक के परिजनों को भी नोटिस जारी किए गए। वह लोग भी मजिस्ट्रेट के सामने अपना पक्ष रखेंगे। जांच करने की जिम्मेदारी डीएम की ओर से एडीएम प्रशासन को सौंपी गई है। सोमवार को एडीएम प्रशासन की ओर थाना निधौली कलां आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ नोटिस किए गए है। नोटिस दो दरागाओं के सहित पांच पुलिस कर्मचारियों को भेजा गया है। इसके साथ ही थाना प्रभारी को नोटिस भेजकर घटनाक्रम की जानकारी की जाएगी। दोनों पक्षों के पहलुओं से पूछताछ की जाएगी। घटना से जुड़े तथ्य भी जुटाए जा रहे है। एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश ने बताया कि जो मजिस्ट्रेट जांच मिली है उसके संबंध में नोटिस किए गए...