एटा, अगस्त 7 -- मृतक सत्यवीर के परिवार को न्याय दिलाने के लिए गुरूवार को ऑल इंडिया किसान यूनियन के राष्ट्रीयध्यक्ष कैलाश लोधी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया गया। मृतक के परिवार को साथ लेकर पहुंचे संगठन ने शहर भर में प्रदर्शन किया और पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट स्थित धरनास्थल पर पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एक प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में संगठन की मांग है कि पीड़ित पक्ष को पुलिस जांच में विश्वास नहीं है। पीड़ित परिवार की मांग की है कि सत्यवीर सिंह हत्याकांड के मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। दरोगा सुरेन्द्र सिंह, आसिफ अली, तीन अज्ञात पुलिसकर्मियों को बर्खाश्त करते हुए जेल भेजा जाए। अभी तक पुलिसकर्मियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, पीड़ित परिवार को अभी खतरा है। इसे लेकर सुरक्षाा दिलाए जाए सा...