गाज़ियाबाद, अगस्त 25 -- गाजियाबाद। जहर खाकर लखनऊ में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाने वाले सत्यवीर गुर्जर मंगलवार को मीडिया के सामने अपना पक्ष रखेंगे। सोमवार को वह जिला मुख्यालय स्थित मीडिया सेंटर पहुंचे थे, लेकिन किसी कारण अपनी बात नहीं रख सके। बता दें कि सत्यवीर गुर्जर घर का बिजली कनेक्शन कटने से नाराज चल रहे थे। मीडिया सेंटर ने उन्होंने बताया कि वह सेवानिवृत्त फौजी हैं। उन्होंने लंबे समय तक देश सेवा की है। लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पक्ष को नहीं सुना जा रहा है। यही वजह है कि वह पूरे प्रकरण पर अपना पक्ष मीडिया के सामने रखना चाह रहे हैं। उनका कहना था कि वह कुछ दस्तावेजों के साथ मंगलवार को मीडिया के सामने आएंगे। सोमवार को उनके दस्तावेज नहीं आ पाए। अब वह मंगलवार को सबूतों और दस्तावे...