संभल, जनवरी 14 -- सत्यवादी हरिश्चन्द्र वंशीय युवा मंडल समिति के तत्वावधान में मंगलवार को शहर के विक्रम पैलेस में राजा हरिश्चन्द्र जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा हरिश्चन्द्र के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके सत्य, धर्म और त्याग से परिपूर्ण जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। जयंती समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिलाओं और बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं और कार्यक्रम स्थल उत्साह से गूंज उठा। वक्ताओं ने कहा कि महाराजा हरिश्चन्द्र सत्य और न्याय के प्रतीक थे। जिन्होंने जीवनभर सत्य का मार्ग नहीं छोड़ा। उनका जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। समिति पदाधि...