भागलपुर, जनवरी 14 -- भागलपुर। भारत विकास परिषद, सत्यम शाखा के सदस्यों ने नाथनगर स्थित सुभाष चौक पर समाचार पत्र विक्रेताओं के बीच जैकेट का वितरण किया। परिषद के अध्यक्ष रतन संथालिया ने कहा कि समाचार पत्र विक्रेता समाज की वह महत्वपूर्ण कड़ी हैं जो भीषण ठंड, बारिश अथवा विपरीत परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्य से पीछे नही हटते। उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परिषद द्वारा यह सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मौके पर परिषद के उपाध्यक्ष उज्जैन मालू, रविंद्र गुप्ता, सुनील झुनझुनवाला तथा समाचार पत्र विक्रेता मजदूर संघ के अध्यक्ष हरविंद भारती सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...