मथुरा, अप्रैल 22 -- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में मथुरा के दो होनहारों ने सफलता हासिल करके जनपद का नाम रोशन किया है। गोविंद नगर निवासी सत्यम चतुर्वेदी ने 205 व गुरुनानक नगर निवासी प्रियांशु अग्रवाल ने 123 वीं रैंक हासिल करके यह कीर्तिमान स्थापित किया है। मंगलवार को घोषित हुए संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम में गोविन्द नगर निवासी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ. राकेश चंद्र चतुर्वेदी के बड़े पुत्र सत्यम चतुर्वेदी ने यह सफलता हासिल की है। सत्यम् की शुरुआती शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर से हुई एवं उन्होंने 12वीं श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर से करते हुए एमएससी बीएसए कॉलेज से की। वर्तमान में सत्यम चतुर्वेदी गृह मंत्रालय दिल्ली में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...