कानपुर, मई 31 -- कल्याणपुर। सत्यम विहार में चोरों ज्वेलर के मकान के बाहर खड़ी कार पार कर दी। चोरों ने पहले एक घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। वारदात में शामिल एक युवक को पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। सत्यम विहार निवासी ज्वेलर अमित पांडे की कार घर के बाहर खड़ी थी। गुरुवार दोपहर को चोर गाड़ी लेकर फरार हो गए। वारदात में पांच लोग शामिल थे। इलाकाई लोगों ने नाले में छुपे युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। चोरों ने पड़ोस में भी चोरी का प्रयास किया था। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...