मेरठ, नवम्बर 1 -- मेरठ। तेजगढ़ी प्रकरण में व्यापारी सत्यम रस्तोगी और विकुल चपराणा पक्ष के बीच हुए समझौते के दस्तावेज को पुलिस ने जांच में शामिल कर लिया है। भाजपा के बड़े नेताओं ने पहले इस मामले में आरोपियों पर रासुका तक लगाने की मांग की, लेकिन दो दिन में ही दोनों पक्ष में समझौता करा दिया। अब इस समझौते की कॉपी समेत वादी-पीड़ित के शपथपत्र एसएसपी को दिए गए। इन सभी दस्तावेज को पुलिस ने जांच में शामिल कर लिया है। हालांकि इस मामले में अभी भी कानूनी अड़चन है। मामले में धाराएं कम कर पुलिस को कोर्ट में रिपोर्ट भेजनी होगी। भाजपा के निलंबित नेता विकुल चपराणा ने साथियों के साथ मिलकर 19 अक्टूबर की रात तेजगढ़ी चौकी के सामने व्यापारी सत्यम रस्तोगी से मारपीट की। आरोपियों ने पुलिस के सामने अभद्रता-गाली गलौज की। मंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर सत्यम को धम...