अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़। गांव मोरथल में स्थित एचएल आवासीय इंटर कालेज के छात्र सत्यम यादव ने इंडियन ओलंपियाड मैथमेटिक्स परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। पूरे प्रदेश से मात्र 250 छात्रों को ही यह उपलब्धि मिली, जिसमें सत्यम का नाम शामिल है। सत्यम ने बताया कि अब रीजनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में हिस्सा लेंगे। वहीं कालेज प्रबंधन कौशल किशोर ने सत्यम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...