शामली, नवम्बर 10 -- गांव पुरमाफी निवासी सत्यम ने 69 वी स्कूल नेशनल चैंपियनशिप अंडर 17 में चयन होने पर वालीवाल की पावन धरा कहे जाने वाले गांव पुरमाफी का नाम रोशन किया। जिसके बाद गांव में वालीवाल खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई।सत्यम के पिता और चाचा भी वालीवाल के खिलाड़ी हैं ।जो उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात है ओर पिता हापुड़ के खेल सचिव व चाचा गाजियाबाद के कार्यवाहक खेल अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सत्यम का सलेक्शन होने पर परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। क्षेत्र के गांव पुरमाफी को खेल जगत में क्षेत्र की वालीवाल की पावन धरा के नाम से जाना जाता है।जिसका नाम गांव निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस की हैंड कांस्टेबल वालीवाल के खिलाड़ी रविन्द्र सिंह के पुत्र सत्यम ने 69 वी स्कूल नेशनल चैंपियनशिप अंडर 17 में सलेक्शन होने पर गा...