हाथरस, जनवरी 24 -- हाथरस। रेवेन्यू बार एसोसियेशन हाथरस का चुनाव शनिवार को हुआ। चुनाव में सत्यप्रकाश वर्मा अध्यक्ष और अमित उपाध्याय महासचिव चुने गये। चुनाव परिणाम आने के बाद ढोल नगाड़ों के बीच जोरदार स्वागत हुआ। चुनाव में सुबह से ही अधिवक्ताओं में काफी जोश देखने को मिला। चुनाव शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके। इसके लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। तहसील में कुल 93 मतदाताओं में से 90 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें अध्यक्ष पद पर सत्यप्रकाश वर्मा को 48 मत तथा अशोक कुमार शर्मा को 42 मत प्राप्त हुए । सत्यप्रकाश वर्मा 6 मत से विजयी हुए। महासचिव पद पर त्रिकोणीय मुकाबला रहा,जिसमें अमित उपाध्याय को 40 मत, ब्रजकांत बाबू को 30 मत तथा मदन मोहन गौड़ को 20 मत प्राप्त हुए। अमित उपाध्याय 10 मत से महासचिव पद पर विजयी हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष...